2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं? (2022 Me Blogging Se Paise Kaise Kamayein) सभी के मन में यह सवाल तो जरूर आता होगा।तो आज हम आपको 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी इस पोस्ट में देंगें।
ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत बेहतर तरीका है। आप ब्लॉग्गिंग से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसमें आप जितनी मेहनत करेंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप लिखने के शौकीन हैं और आप लोगों के साथ जानकारी साझा करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉग्गिंग एक बेहतर विकल्प है। अगर आपकी टाइपिंग अच्छी है तो आप भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग के जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।आप ब्लॉग्गिंग को अपना पार्ट-टाईम या फुल-टाईम करियर भी बना सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और साथ ही ब्लॉगिंग की थोड़ा जानकारी होना भी जरूरी है।
आपको बता दें कि 2022 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास यह सब चीजें होना अनिवार्य है- एक लैपटॉप या स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और एक डोमन, साथ ही SEO का ज्ञान।
Blog Niche
ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम है एक सही niche चुनना। Niche का मतलब होता है कोई एक टॉपिक जिस पर आपको ब्लॉग बनाना है।
2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए बहुत कंपटीशन है। इसलिए सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि आप एक कम कंपटीशन वाले niche को चुनें।
Create a blog
2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको वेबसाइट बिल्डर का प्रयोग करके एक ब्लॉग बनाना होगा।हालांकि,यहाँ पर आपको कौन सा वेबसाइट बिल्डर प्रयोग करना है वह इस बात पर निर्भर है की आप फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं या पेड ब्लॉग।
जब ब्लॉग बनाने की बात आती है तो अक्सर लोग आपको दो ही प्लेटफॉर्म के प्रयोग की सलाह देते हैं :-
Blogger
अगर आप एक फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप blogger का प्रयोग करें। इसमें आपको फ्री डोमन मिलता है।
WordPress

यदि आप पेड ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो WordPress का प्रयोग करें।इसमें आपको domain और hosting दोनों खरीदनी पड़ेगी। आप इसकी हेल्प से एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं। इसमें आप ब्लॉग का पूरा कंट्रोल कर सकते हैं।
SEO

2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि उसे SEO की सारी जानकारी हो। SEO का मतलब है की अपने blog को search engine के हिसाब से optimize करना।
इसमें हम अपने ब्लॉग को SEO friendly बनाते हैं और अपने पोस्ट को इस तरह से Optimize करते हैं कि यदि आपकी पोस्ट का Keyword कोई सर्च करे तो आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट में आये।
SEO एक ऐसा काम होता है जिसकी वजह से ब्लॉग को किसी keyword के ऊपर गूगल पे रैंक कराते हैं।
आपको बता दें कि आज के समय में दुनिया की 86.86% सर्च गूगल में होती हैं। हालांकि, हम यह भी कह सकते हैं की आप गूगल पर सर्च करके ही इस ब्लॉग पर आये हैं।
SEO एक लम्बा प्रोसेस है और इसे सीखने में काफी समय भी लगता है।
2022 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?
एक बार आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है फिर आप इसके जरिए अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। हालांकि, आज हम आपको कुछ सबसे बेहतर और आसान तरीकों के बारे में बताएँगे।
Ad Networks
AdSense, Monumetric, Revcontent, Media.net, Adversal, Ezoic इत्यादि विज्ञापन नेटवर्क हैं जो किसी ब्लॉग से कमाई करने का सबसे आसान और अधिक रूप से प्रयोग किया जाने वाला तरीका है।
सभी विज्ञापन नेटवर्क पर स्वीकृति लेने करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना अनिवार्य है। ये Ad नेटवर्क आपके लेख के आधार पर और उपयोगकर्ता की रुचि के अनुसार विज्ञापन दिखाते हैं।
आमतौर पर नए ब्लॉग monetization के लिए इसी तरीके का प्रयोग करते हैं क्योंकि यह आवर्ती आय देता है।
अगर आप इन विज्ञापन नेटवर्क का प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिए आपको इनसे अप्रोवल के लिए आवेदन करना होगा।
अप्रोवल मिलने के बाद आप आसानी से अपने ट्रैफिक के अनुसार 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा अच्छी कमाई होगी।
Affiliate marketing

2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing बहुत ही आम है। विज्ञापन से पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक हैं क्योंकि एक बिक्री आपको विज्ञापन पर एक क्लिक की तुलना में बहुत अधिक पैसा देगी।
ज्यादातर ब्लॉगर Affiliate Marketing कर रहे हैं और यह ब्लॉग से पैसे कमाने के सबसे लाभदायक तरीकों में से एक है।
वैसे तो भारत में बहुत कंपनियां इस तरह की सेवा दे रही हैं लेकिन हम आपको यहाँ केवल कुछ मुख्य कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बता रहे हैं जिससे आप ब्लॉग्गिंग के द्वारा अच्छी इनकम ले सकते हैं।
- Amazon Affiliate program
- eBay Affiliate Program
- Commission Junction
- Flipkart Affiliate Program
- ShareASale
- ImpactRadius
- PartnerStack
- Awin
- Godaddy Afffiliate Program
Affiliate Marketing की एक खास बात यह है कि आप इस तकनीक का प्रयोग किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर भी कर सकते हैं।
Affiliate Marketing में आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।जिस प्रोडक्ट को आप प्रोमोट कर रहे हो, उसके लिंक को साझा करना होता है। जब कोई आपके लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको उसका बड़ा कमीशन मिलता है। Affiliate program के जरिये हर साल ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग से लाखों डॉलर कमा रहे हैं।
Sponsored post
स्पॉन्सरड पोस्ट आपकी महीने की आय बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। अगर आपका ब्लॉग लोकप्रिय है और हर महीने की ट्रैफिक 1 मिलियन के करीब है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।जितना अच्छा आपके ब्लॉग का ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा आप हर एक स्पॉन्सरड पोस्ट का चार्ज कर सकते हैं। तो इस तरीके से भी आप 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
eBooks

अगर आप पास कोई ऐसी स्किल है जिसे आप दूसरों को सिखा सकते हैं तो आपके पास ब्लॉग से पैसे कमाने का बहुत शानदार मौका है।मान लीजिए कि आपको App Development, SEO, Game development जैसा कोई काम आता है तो आप उसका एक Online कोर्स बना सकते हैं और उसको अपने ब्लॉग पर उचित रेट पर बेच सकते हैं।
आज के दौर में काफी लोग ऐसे हैं जो डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग जैसे कोर्सेस में रुचि रखते हैं।ऐसे में यदि वो इस कोर्स को खरीद लेते हैं तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ये कुछ ऐसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर आप अपना कोर्स बेचकर 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
- Udemy
- Skillshare
- Teachable
- LearnDash
- New Kajabi
Blogging Services
अपने स्किल के अनुसार आप अलग-अलग ब्लॉग्गिंग सेवाओं को दे सकते हैं। आप जिसमें अच्छे हैं, उसके अनुसार जैसे content writing, logo creation, SEO, Video Editing इत्यादि इसी तरह के काम कर सकते हैं।
अलग-अलग ब्लॉग्गिंग सेवाओं के जरिये आप 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। सेवाओं को प्रदान करने से न केवल आपको पैसे कमाने में मदद मिलता है बल्कि आपके स्किल में भी अनुभव प्राप्त होता है।
आज के दौर में आप केवल ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए केवल ऐडसेंस पर निर्भर नहीं रह सकते। अब आपके पास कई और आसान तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।
Selling Blogs

अगर आपको ब्लॉग बनाना आता है और आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक खोज या सोशल मीडिया से उचित ट्रैफ़िक आ रहा है तो आप ब्लॉग को बेचने सकते हैं।
ब्लॉग बेचते समय एक गुणवत्ता डोमेन नाम होने से बहुत फर्क पड़ सकता है। क्योकिं कमजोर डोमेन को विकसित करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसे शुरू से ही ध्यान में रख अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीदें।
इसमें आपके ब्लॉग के स्टैटिक्स के अनुसार से खरीददार मिलते हैं। अगर आपके पास AdSense Approved Blog है तब तो इसके लिए बहुत अच्छे पैसे मिलते हैं।
ये कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर आप आसानी से कोई भी Blog बेच सकते हैं और 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
- Fe international
- Empire flippers
Backlinks
यदि ब्लॉगर की डोमेन अथॉरिटी अच्छी है और आपके ब्लॉग पर काफी ट्रैफिक है तो आप बैकलिंक देने के भी अच्छे 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। किसी भी पोस्ट के गूगल रैंक के लिए बैकलिंक का बहुत अहम योगदान है।
Job Boards
आपने शायद ही पहले इस तरीके के बारे में सुना होगा या फिर इस तरीके का प्रयोग करके ब्लॉग से पैसे कमाए होंगे। आप अपने ब्लॉग में रोजाना कंटेंट डालने के साथ-साथ मेनू में एक जॉब का बटन लगा सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर नई-नई जॉब्स पोस्ट की जाती है तो उन जॉब्स की जानकारी आप अपने ब्लॉग के द्वारा रोजाना अपडेट कर सकते हैं। इससे एक तो आपके ब्लॉग पर बार-बार ट्रैफिक आएगा जिससे आप 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
कई बार जॉब देने वाली कंपनियां प्रमोशन के लिए भी आपको पैसे दे देती हैं। इसका फायदा तभी होगा जब आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक हो।
Ad Space Sell
आप अपनी ब्लॉग का हिस्सा किसी दूसरे कंपनी को रेंट किराये पर दे सकते हैं फिर वो कंपनी आपके ब्लॉग के उस हिस्से में अपना एड बैनर या टेक्स के रूप में लगायेगी। हालांकि,आपको याद रखना होगा कि जो हिस्सा आपने किराये पर दे रखा है उस हिस्से में कंपनी का ऐड ही लगना चाहिए।
तो आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ साझा करें। अगर आपके मन में अभी कोई सवाल या सुझाव हो तो कंमेंट करके हमें जरूर बताएं।
If you like Travelling, please visit our Travel Blog
For more Tech Tips In Hindi visit Hindi Tech Tips & Tricks
Some of our posts you may like:
It was a nice informative post, thank you for such a piece of amazing information.
Please visit my blog as well. autumn in kashmir