Best Hindi Tech Blogs In India बेस्ट हिंदी टेक ब्लॉग्स कौन से हैं? ये सवाल शायद उन सभी लोगों के मन में होगा, जिन्हें ब्लॉगिंग में रुचि है। आज हम ऐसे ही टॉप 10 हिन्दी टेक ब्लॉग्स की बात करने जा रहे हैं।
वैसे तो इंटरनेट पर भी काफी Best Hindi Tech Blogs मौजूद हैं। लेकिन इस लिस्ट में उन Bloggers के ब्लॉग्स को शामिल किया गया है जिनके ब्लॉग्स पर हजारों लोग रोज आते हैं और साथ ही ये Bloggers लाखों में कमाई भी करते हैं। Best Hindi Tech Blogs In India को Alexa Rank से प्राप्त आंकड़ों और विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करके बनाई है।
Support Me India
Best Hindi Tech Blogs In India बेस्ट हिंदी टेक ब्लॉग्स की लिस्ट में सबसे पहले हम बात करेंगे सपोर्ट मी इंडिया के बारे में। इस ब्लॉग के संस्थापक जुमेदीन खान है जो कि राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने इसे 17 जुलाई 2015 में शुरू किया था। यह एक बहुत ही पॉपुलर टेक ब्लॉग है।
अगर आप ब्लॉगिंग में रुचि रखते हैं, या आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बेहतर है। सपोर्ट मी इंडिया में आपको ब्लॉगिंग से जुड़े सभी आर्टिकल आसानी से मिल जायेंगे। यहाँ आपको वर्डप्रेस, ब्लॉगिंग, ऐडसेंस, यूट्यूब, एसईओ इत्यादि से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
इसके अलावा इस ब्लॉग की खासियत यह है कि अगर आप यहाँ कमेंट या मेल के जरिये कोई सवाल पूछते हैं तो आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा।
इस ब्लॉग की Alexa Ranking की बात करें तो इंडिया में 9,237 और ग्लोबल रैंकिंग के हिसाब से 98,283 है। भारत के सबसे पॉपुलर टेक ब्लॉग में से एक है। यदि आप नए है तो एक बार इस ब्लॉग पर जरूर विजिट कीजिये।
Shout Me Hindi
Best Hindi Tech Blogs In India की लिस्ट में हम दूसरे नम्बर पर बात करेंगे Shout me hindi की। जिसके संस्थापक हर्ष अग्रवाल हैं जो कि दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत साल 2015 में की थी। हर्ष अग्रवाल ब्लॉगिंग इंडस्ट्री के बहुत ही जाने-माने ब्लॉगर हैं।
इस ब्लॉग की Alexa Ranking भारत में अभी 16,520 है और ग्लोबल रैंकिंग 1,96,647 है। इस ब्लॉग में ब्लॉगिंग, इंटरनेट, डिजिटलमार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि से संबंधित आर्टिकल्स और टिप्स पढ़ने को मिलते हैं।
आपको बता दें कि हर्ष अग्रवाल की एक कंपनी भी है Shout Dreams, जहां ये ब्लॉगिंग की ट्रेनिंग देते हैं। इसके अलावा उनका एक एंड्रॉइड और iOS एप्लीकेशन भी है।
Hindi Me Help
Best Hindi Tech Blogs In India में तीसरे नंबर पर है Hindi Me Help, जिसके संस्थापक रोहित मेवाड़ा हैं जो कि मध्य प्रदेश के भोपाल से हैं। हिन्दी में हेल्प भी एक फेमस और पॉपुलर हिन्दी/हिंगलिश टेक ब्लॉग है। इस ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग, एसईओ, वर्डप्रेस, यूट्यूब के साथ-साथ इन्टरनेट टिप्स, सोशल मीडिया, मोटिवेशनल सक्सेस स्टोरीज, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जैसे आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे।
इस ब्लॉग की सबसे खास बात यह है कि अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो आप वहाँ कंमेंट करके, मेल करके या फिर इनके फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करके पूछ सकते हैं। आपको रिप्लाई जरूर मिलता है।
इस ब्लॉग की Alexa Ranking भारत में अभी 15,046 है और ग्लोबल रैंकिंग 1,81,582 है। इनका एक एंड्रॉइड एप भी है। अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को जरूर देखें।
My Big Guide
Best Hindi Tech Blogs In India बेस्ट हिंदी टेक ब्लॉग्स में चौथे नंबर पर My Big Guide है। जिसके संस्थापक अभिमन्यु भरद्वाज हैं। इस ब्लॉग पर आपको कंप्यूटर, इन्टरनेट, सॉफ्टवेर, टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया आदि से संबंधित आर्टिकल देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि, ये सॉफ्टवेर कोर्स, हार्डवेयर कोर्स के अलावा कई अन्य तरह के कोर्स हिन्दी में ऑफर करते हैं।
इस ब्लॉग कीAlexa रैंकिंग भारत में 8,342 है और ग्लोबल रैंकिंग 1,34,890 है।
Hindi Tech Tricks
अब हम बात करेंगे Best Hindi Tech Blogs In India में पांचवें नंबर पर काबिज Hindi Tech Tricks की। इस ब्लॉग के संस्थापक प्रकाश कुमार निराला हैं जो कि बिहार के रहने वाले हैं। हिन्दी टेक ट्रिक्स ब्लॉग के सभी पोस्ट हिन्दी या हिंगलिश में होते हैं। इस ब्लॉग में आपको टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग, एप इत्यादि के बारे में पोस्ट और टिप्स मिलेंगी।
इनके ब्लॉग की टेम्पलेट, डिजाईन, लुक और इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण और अच्छा है। आपको बता दें कि इस ब्लॉग की Alexa रैंकिंग भारत में 34,067 है और ग्लोबल रैंकिंग 5,37,980 है। यह ब्लॉग भी बेस्ट हिन्दी टेक ब्लॉग्स इन इंडिया की लिस्ट में शामिल है।
Blog SEO Help
इस ब्लॉग के संस्थापक सुशील सिंह हैं। उन्होंने इस ब्लॉग कोसाल 2018 में शुरू किया था। सुशील नए हिन्दी टेक Bloggers के लिए सारी महत्वपूर्ण जानकारी अपने ब्लॉग पर नियमित तौर पर डालते रहते हैं। जिसे पढ़कर ब्लॉगिंग में अपना करियर शुरू किया जा सकता है। इस ब्लॉग में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी बहुत ही सरल भाषा में मिल जाती है।
Alexa रैंकिंग में उनकी ब्लॉग का रैंक भारत में 28,383 है। Best Hindi Tech Blogs In India बेस्ट हिंदी टेक ब्लॉग्स में यह ब्लॉग भी रैंक करता है।
Tech U Help
अब हम बात करेंगे Tech U Help की जो कि एक हिन्दी टेक ब्लॉग है। इस ब्लॉग के संस्थापाक अनूप कुमार हैं। इस ब्लॉग की शुरूआत ब्लॉग 29 दिसंबर 2016 को हुई थी। टेक यू हेल्प में आपको बैंकिंग, मोबाइल टिप्स, टेक टिप्स, एसईओ, जॉब्स जैसे काफी पोस्ट मिलेंगे। साथ ही इसमें आपको ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, यूट्यूब की भी उपयुक्त जानकारी मिल जाएगी।
यदि आप एक यूटूबर हैं तो आपके लिए यह ब्लॉग बहुत बेहतर साबित हो सकता है। बता दें कि, इनका एक यूट्यूब चैनल “Kaise Sikhe” के नाम से है। आप इनके चैनल पर जाकर भी इनकी विडियोज देख कर काफी चीजें सीख सकते हैं।
Alexa रैंकिंग में इनके ब्लॉग का रैंक भारत में 12,210 है और ग्लोबल रैंकिंग 1,99,188 है।
Sushil techvision
एक हिंदी टेक ब्लॉग है। इसके संस्थापक सुशील कुमार हैं। उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को हिंदी में जानकारियां उपलब्ध कराना है। वेब जगत में हिंदी का प्रचार-प्रसार करने में इस ब्लॉग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस ब्लॉग का विषय ब्लॉगिंग, एसईओ, शिक्षा, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने से संबंधित है। इस ब्लॉग पर आपके कमेंट का रिप्लाई तुरंत ही मिल जाता है।
उनके ब्लॉग के कमाई का जरिया गूगल ऐडसेंस है। Alexa रैंकिंग में इनकी ब्लॉग का रैंक भारत में 264,104 है और ग्लोबल रैंकिंग 107,685 है।
All Tech Info
इस ब्लॉग के संस्थापक सूरज देशमुख हैं जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2015 में इस ब्लॉग को शुरू किया था। इसमें आपको ब्लॉगिंग, एसईओ, टेक्नोलॉजी, फोटो एडिटिंग, इंटरनेट, वर्डप्रेस आदि के बारे में जानने को मिलेगा। इनके ब्लॉग की टेम्पलेट भी काफी बेहतरीन है।
इस ब्लॉग की Alexa रैंकिंग भारत में 2,66,324 है और ग्लोबल रैंकिंग 26,40,500 है।
Any Tech Info
इस ब्लॉग के संस्थापक रवि कुमार साहू हैं जोकि बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2016 के फरवरी में इस ब्लॉग की शुरूआत की थी। रवि अपने ब्लॉग में सभी पोस्ट हिन्दी में लिखते है। बाकियों की तरह इनके ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग, एसईओ, टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, वर्डप्रेस, इंटरनेट टिप्स एंड ट्रिक्स, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, सोशल मीडिया से जुड़ें पोस्ट देखने को मिल जाएंगे।
इस ब्लॉग की Alexa रैंकिंग भारत में 28,466 है और ग्लोबल रैंकिंग 4,72,038 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप टेक से संबंधित कोई भी सवाल पूछते हैं तो रवि कुमार साहू तुरंत रिप्लाई करते हैं।
Hindi Stock
हिन्दी स्टॉक के संस्थापक देव राठौर हैं जो कि राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। साल 2016 में उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत की थी। इस ब्लॉग को अभी ज्यादा समय तो नहीं हुआ लेकिन इन्होनें बहुत तेज़ी के साथ अपनी पहचान बनाई है। इनके ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, ऐडसेंस, यूट्यूब, एसईओ, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, एंड्रॉइड टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी मिलेगी।
इस ब्लॉग की Alexa रैंकिंग भारत में 68,000 है और ग्लोबल रैंकिंग 10,02,905 है।
Tech News Always
यह एक टेक्निकल ब्लॉग है जिसके संस्थापक साहिल गौतम हैं। इस ब्लॉग के जरिये वह लोगों तक टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी पहुंचाते हैं। उन्होंने इस ब्लॉग की शुरूआत साल 2020 में की थी। इस ब्लॉग के माध्यम से वह लोगों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें, इंटरनेट, ब्लॉगिंग इत्यादि के बारे में जानकारी देते हैं। ऊपर दिये गए सभी विषयों को हिंदी में पढ़ने के लिए आप इस साइट को चुन सकते हैं। उनके ब्लॉग के कमाई का जरिया गूगल ऐडसेंस है। इस ब्लॉग की भारत में Alexa रैंकिंग 2 मिलियन है।
Tech Sandesh
Best Hindi Tech Blogs In India में आखिर में हम बात करेंगे Tech Sandesh की। इसके संस्थापक नितेश राठौर हैं। नितेश की ब्लॉग टेक न्यूज़ पोर्टल है। यहाँ आपको टेक से जुड़ी हर खबर मिलेगी।
नितेश राठौर टेक संदेश के साथ-साथ फेमस टेक ब्लॉग फोनरडार के लिए भी काम करते हैं। अगर आप लेटेस्ट हिन्दी टेक न्यूज़ की अपडेट जानना चाहते हैं या मोबाइल, टेलिकॉम, गैजेट्स की अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं।
इस ब्लॉग की भारत में Alexa रैंकिंग 4,86,076 है और ग्लोबल रैंकिंग 1,26,56,257 है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। Best Hindi Tech Blogs In India लेख को सोशल मीडिया पर साझा करें। अगर आपका भी कोई टेक ब्लॉग है या फिर कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
If you like Travelling, please visit our Travel Blog
For more Tech Tips In Hindi visit Hindi Tech Tips & Tricks
Some of our posts you may like: