मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps hindi blogging

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

आज से कुछ साल पहले की बात करें तो उस समय वेबसाइट बनाना बहुत कठिन काम था। सिर्फ वे लोग ही अपना वेबसाइट बना पाते थे जो वेबसाइट डेवेलपिंग की कोर्स किये होते थे। लेकिन आज तकनीकी इतनी विकसित हो गयी है की कोई भी आसानी से अपना वेबसाइट बना सकता है। लेकिन इसका श्रेय बड़े-बड़े डेवलपर्स को जाता है। ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जो ब्लॉगिंग के लिए अपना मोबाईल यूज करते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर या लैप्टोप नहीं है तो अब आप अपने एंड्राइड फोन की मदद से आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

जानिए ब्लॉगिंग क्या है?

किसी भी विषय पर निर्धारित ज्ञान या जानकारी को लिखकर इंटरनेट के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने को ब्लॉग्गिंग कहते है। ब्लॉग्गिंग में आप किसी भी विषय की जानकारी को विस्तृत रूप से लिखकर शेयर कर सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स

WordPress

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps wordpress
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

वर्डप्रेस इंटरनेट पर सबसे पोपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म में से एक है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। वर्डप्रेस डाउनलोड और उपयोग करने के लिए फ्री है पर आपको कुछ पैसे डोमेन नाम और वेब होस्ट के लिए खर्च करने होंगे।

यह ऐप बेहतर डिजाइन, फीचर्स और मेंटेनेंस के साथ मिलता है। इसके जरिए आप अपने ब्लॉग को पूरा नियंत्रित कर सकते हैं। अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो यह प्लेटफार्म बिल्कुल सही है।

Blogger

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps blogger hindi
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

आमतौर पर शुरुआती ब्लॉगर जो एक फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं, वे इसी प्लेटफॉर्म के साथ अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हैं। वर्डप्रेस ऐप की तुलना में इस ऐप की क्षमता बहुत कम है लेकिन आप ब्लॉगर ऐप का प्रयोग करके आसानी से अपने मोबाइल से पोस्ट क्रिएट या एडिट कर सकते हैं।

Writer

यह एक राइटिंग एप्लीकेशन है जो आपके स्मार्टफोन या टैबलेट में डिस्‍ट्रैक्श्न-फ्री राइटिंग वतावरण प्रदान करता है। यह नोट्स से लेकर आपके स्मार्ट फोन पर एक उपन्यास लिखने तक सब कुछ के लिए अच्छा विकल्प है।

Google Docs

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps google docs hindi
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

आप डोक्युमेंट क्रिएट, एडिट और दुसरों के साथ शेयर करने के लिए गूगल डॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। आप नए डोक्युमेंट बना सकते हैं या मौजूदा फ़ाइलों को एडिट कर सकते है। आप ईमेल के द्वारा डोक्युमेंट को दुसरो के साथ शेयर कर सकते है। इसके जरिए आप डोक्युमेंट को दुसरे डिवाइस से भी एक्सेस कर सकते है।

Google Analytics

गूगल अनालेटिक्स एक फ्री वेबसाइट विश्लेषण टूल है जो गूगल द्वारा बनाया गया है। यह आपकी वेबसाइट ट्रैफिक को ट्रैक और रिपोर्ट करता है। आप रियल-टाइम में ट्राफिक की निगरानी कर सकते हैं। आप सेशन, बाउंस रेट न्यू यूजर की खोज भी कर सकते हैं। यह टूल आपकी वेबसाइट ट्रैफ़िक का पूरा विवरण देता है।

Canva

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps canva hindi
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए कैनवा सबसे बेहतर ऐप है। इस ऐप के जरिए आकर्षक चित्र बनाना बहुत ही आसान हो जाता है। अगर आप भी आकर्षक चित्र बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए कैनवा सबसे बेहतर विकल्प है। आप अपने लैपटॉप का प्रयोग किए बिना अपने ब्लॉग के लिए बेहतर इमेज बना सकते हैं। आप कुछ भी डिजाइन करने के लिए कैनवा का उपयोग कर सकते हैं उदाहरण के लिए इन्फोग्राफिक्स, वीडियो थंबनेल, लोगो, आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए फीचर्ड इमेज आदि। यह टूल 60,000 से भी ज्यादा फ्री टेम्पलेट्स देता है। आप फोटो फ़िल्टर, आदि के लिए इसके मुफ्त इमेज एडिटर का प्रयोग कर सकते हैं।

PayPal

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps paypal hindi
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

ब्लॉग लिखते समय या फ्रीलांस एजेंसी चलाते समय, आपको विभिन्न ग्राहकों से भुगतान भेजने/प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।  उदाहरण के लिए, यदि आपको एक डोमेन नाम खरीदने की जरूरत है, तो आप खरीदारी को पूरा करने के लिए पेपाल ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही, अगर आपको किसी अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट से भुगतान प्राप्त करने की आवश्यकता हो, तो आप पेपाल का प्रयोग कर सकते हैं।

Google Adsense

ब्लॉग्गिंग के जरिए कमाई करनी है तो ऐडसेन्स सबसे बेहतर विकल्प होता है। जिससे आप अपने ब्लॉग पर ऐडसेन्स के ऐडस को लगा सकते हैं जिसके लिए के ऐडसेन्स आपको पैसे देता है।

Buffer

यह ब्लॉगर्स और मार्केटर्स के लिए एक बेहद उपयोगी सोशल मीडिया मैनेजिंग ऐप है। यह आपको विभिन्न सोशल नेटवर्क साइटों पर अपना कंटेंट पब्लिश करने की अनुमति देता है। अगर आप विभिन्न सोशल नेटवर्क पर रीडर के साथ जुड़ना चाहते हैं तो यह ऐप बिल्कुल उचित है। आप अपने सोशल मीडिया पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं। इसकी फ्री प्लान के साथ आप 3 सोशल अकाउंट को एक साथ मैनेज कर सकते हैं।

Evernote

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps hindi evernote
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

आप एवरनोट के साथ टेक्स्ट, स्क्रीनशॉट, फोटो, इमेज फाइल्स, ऑडियो आदि फॉर्मेट में नोट्स कैप्चर कर सकते हैं। इसके जरिए आप स्मार्टफोन में आपके नोटस

को सिंक कर सकते हैं। आप और भी बेहतर फीचर प्राप्त करने के लिए प्रीमियम संस्करण में अपग्रेड कर सकते हैं।

Quora

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps hindi quora
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

इस ऐप में यूजर द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका उत्तर दिया जाता है। इससे आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने, अपने ऑडिएंस को बढ़ने और दूसरे यूजर के साथ मिलने का मौका मिलता है। इसमें आप प्रश्न पूछ सकते हैं और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने खुद के ब्लॉग पोस्ट को लिंक करके उत्तर भी दे सकते हैं।

Pixabay

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps hindi pixabay
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

इसमें एक मिलियन से अधिक रॉयल्टी फ्री फोटो, चित्रण और हजारों मुफ्त वीडियो क्लिप हैं।

LastPass Password Manager

यह एक पासवर्ड मैनेजर और पासवर्ड जनरेटर ऐप है। अगर आप अपने पासवर्ड को एक जगह स्टोर करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

Google Translate

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps hindi google translate
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

इस एप के जरिए आप अपने ब्लॉग के लिए हिंदी, पंजाबी, बंगाली या दुसरे किसी भी भाषा में पोस्ट लिख सकते हो। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें आप हिंग्लिश में टाइपिंग करेंगे तो वो अपने आप हिंदी में बदल करके लिखा जायेगा। इससे आपको हिंदी में एक एक अक्षर को लिखने की जरुरत नहीं होगी।

Google Keep

यह ऐप आपको नोट्स, फ़ोटो और ऑडियो जोड़ने और संग्रहीत करने की अनुमति देता है। इससे आप चीजों को व्यवस्थित कर सकते हैं। इसके अलावा, नोट रिमाइंडर और वॉयस मेमो रिकॉर्ड भी रख सकते हैं और बाद में इसको ऐप द्वारा ट्रांसक्राइब किया जा सकता है।

BlogPad Pro

ब्लॉगपैड प्रो आपको एक ऐप में कई ब्लॉग मैनेज करने की अनुमति देता है, भले ही आपके पास अलग-अलग एकाउंट हों। इसके अलावा, यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो ऐप खुद ही आपके कंटेंट को सहेजता है और जब भी आप ऑनलाइन वापस जाते हैं, तो आप अपने सभी परिवर्तनों को अपलोड करने के लिए सिंक कर सकते हैं।

Grammarly

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps hindi grammarly
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps

व्याकरण, वर्तनी और विराम चिह्नों जैसे त्रुटियों वाली कंटेंट लिखना कोई भी पसंद नहीं करता है। तो इन गलतियों  से बचने के लिए आप  इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। यह लेखकों, छात्रों और पेशेवरों के लिए एक प्रीमियम टूल है।  अगर आपको केवल बुनियादी जांच की जरूरत है, तो मुफ्त संस्करण काफी अच्छा है।  हालाँकि, प्रीमियम संस्करण अधिक सुविधाओं को अनलॉक करेगा। यह सैकड़ों चेक और फीचर प्रदान करता है।

FocusReader

इस ऐप के जरिए ब्लॉगर्स अपनी पसंद के क्षेत्र में अपने आसपास क्या हो रहा है इस पर ध्यान रख सकते हैं। यह फीडली, इनोरीडर और आरएसएस प्रोटोकॉल के एक समूह के साथ एकीकृत है। आप आसानी से अपने प्रतिस्पर्धियों का अनुसरण कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वे किस प्रकार की चीजों के बारे में पोस्ट करते हैं।

नए ब्लॉगर जिनको ब्लॉग लिखने का शोक है और वो खुद का ब्लॉग बनाकर उसपर काम करना चाहते है तो इन सभी ऐप  और टूल्स है का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को फ़ोन में पूरी तरह से मैनेज कर सकते है।

If you like Travelling, please visit our Travel Blog

For more Tech Tips In Hindi visit Hindi Tech Tricks

3 thoughts on “मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स Best Mobile Blogging Apps”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *