इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें? (Instagram Account Permanently Delete Kaise Karein) अगर आपने कभी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बारे में सोचा हो लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से डिलीट न कर पाएं हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
इंस्टाग्राम एक आशीर्वाद और अभिशाप है। 1 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, ये फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म मित्रों और मशहूर हस्तियों के साथ बने रहने का शानदार तरीका है।
अगर आप इंस्टाग्राम से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो आपके पास दो विकल्प हैं।
- पहला तो ये कि आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं।
- दूसरा विकल्प ये है कि आप अपना अकाउंट अस्थायी रूप से हटा सकते हैं। इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को temporarily डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
अगर आप अपने अकाउंट से कुछ वक्त का ब्रेक लेना चाहते हैं तो आप अपना अकाउंट दिलीट ना करके कुछ वक्त के लिए डीएक्टिवेट कर सकते हैं। यह उपयोगकर्ताओं को कुछ समय के लिए अपने खाते को बंद करने और बाद में उस पर वापस लौटने की अनुमति देता है।
डीएक्टिवेट करने का मतलब यह है कि आपका प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, वीडियो, टिप्पणियां और पसंद अन्य उपयोगकर्ताओं से छुपाए जाएंगे।
हालांकि, अकाउंट परमानेंट डिलीट करने में ये सब ऑप्शन आपको नहीं मिलेंगे। ध्यान रखें कि एक बार जब आप अपना खाता हटा देते हैं, तो फॉलोवर्स, टिप्पणियों सहित आपकी सभी तस्वीरें और अकाउंट हिस्ट्री स्थायी रूप से हटा दी जाती हैं। साथ ही अगर आप कभी-भी कोई अन्य खाता बनाते हैं तो आप उसी उपयोगकर्ता नाम का उपयोग करके साइन-अप नहीं कर पाएंगे।
तो आज के आर्टिकल में सबसे पहले हम आपको बताएँगे कि Instagram Account Permanently Delete Kaise करें क्योंकि बहुत सारे लोग अपने instagram account को permanently delete करना चाहते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिएनीचे दिए गए Steps को follow करें।
Step 1:-
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करना होगा। फिर मोबाइल ब्राउजर या कंप्यूटर से Delete your Account पेज पर जाएं।
Note: आपको बता दें कि Instagram ऐप से अपना खाता नहीं हटा सकते।
Step 2:-
उपर बताये गये तरीके के बाद एक नया पेज आपके सामने होगा। उसमें आपसे पूछा जाएगा कि “Why are you deleting your account” और उसके नीचे क्लिक करके आपको अपना कोई भी एक कारण चुनना है।
Step 3:-
कारण चुनने के बाद आपसे आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड पूछा जाएगा तो उसे लिखें। यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप पासवर्ड रीसेट करके इसे लिखें।
Step 4:-
इसके बाद आपको Permanently delete my account पर क्लिक करना है और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।

यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करते हैं तो:-
- एक बार अकाउंट डिलीट होने के बाद आप फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन नहीं कर सकते।
- आपके द्वारा अनुरोध करने के बाद कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट हटाने में देरी होती है। यदि आप इस प्रक्रिया के दौरान अपने इंस्टाग्राम खाते में वापस लॉगइन करते हैं, तो हटाने का अनुरोध रद्द कर दिया जाता है।
- बैकअप सिस्टम में संग्रहीत डेटा को हटाने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।
- कुछ चीज़ें आपके खाते में संग्रहित नहीं होती हैं। उदाहरण के लिए, हटाए जाने के बाद किसी मित्र के पास आपके संदेश हो सकते हैं।
- आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, वीडियो, टिप्पणियां, पसंद और अनुसरणकर्ता स्थायी रूप से हटा दिए जाएंगे।
- आप उसी उपयोगकर्ता नाम के साथ फिर से साइन अप नहीं कर सकते हैं या उस उपयोगकर्ता नाम को किसी अन्य खाते में नहीं जोड़ सकते हैं।
- हटाए गए खातों को पुन: सक्रिय नहीं किया जा सकता।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के इच्छुक नहीं हैं तो आप इसको डीऐक्टिवेट भी कर सकते हैं।
अब हम आपको दूसरे ऑप्शन के बारे में बताने वाले है जिसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेटकर सकते हैं और जिसे बाद में दोबारा रीएक्टिवेट भी किया जा सकता है।Instagram account Deactivate करने के लिए हमारे द्वारा बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1:-
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगइन करें इसके लिए आप ब्राउजर या इंस्टाग्राम एप दोनों में से किसी का भी प्रयोग कर सकते है।
Step 2:-
जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगइन हो जाते हैं तब अपनी होम प्रोफाइल पर जायें और होम प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
Step 3:-
अब आपके सामने एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
Step 4:-
एडिट प्रोफाइलपर क्लिक करने के बाद एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको सबसे नीचे सब्मिट बटन के साथ ही temporarily disable my अकाउंट लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 5:-
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपसे पूछा जाएगा “why are you disabling your account?” इसमें आपको रीज़न सेलेक्ट करना है और उसके बाद अपने पासवर्ड को एंटर करना है।
Step 6:-
इसके बाद आप “Temporarily Disable account” पर क्लिक करे। इसके बाद दो विकल्प आते हैं Yes और No तब आपको Yes पर क्लिक करना है।
Step 7:-
जैसे ही आप Yes Button पर क्लिक करेंगे तो आपका instagram account disable हो जाएगा।
यदि आप अपना Instagram अकाउंट टेम्पररी डिसएबल करते हैं, तो :-
- आप जब चाहें इसे फिर से सक्रिय कर सकते हैं।
- लोग आपकी टाइमलाइन नहीं देख सकते हैं या आपको खोज नहीं सकते हैं।
- कुछ चीज़ें विज़िबल रह सकती हैं (उदाहरण के लिए: आपके द्वारा भेजे गए संदेश)।
- आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, टिप्पणियां और पसंद छुपाई जाएंगी।
- आप वापस लॉग इन करके अपना खाता पुनः सक्रिय कर सकते हैं।
तो इस तरह आप डेस्कटॉप या मोबाइल साइट से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट या टेम्पररी डिसेबल कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें और अगर आप उसे कुछ दिन के लिए डीएक्टिवेट करना चाहते है तो उसे कैसे करते है।
यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और इसके बाद भी आपको कोई समस्या आती है तो हमें कॉमेंट करके जरूर बतायें।
If you like Travelling, please visit our Travel Blog
For more Tech Tips In Hindi visit Hindi Tech Tips & Tricks
Some of our posts you may like: