घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए Online Paise Kaise Kamayein तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको सिर्फ एक स्मार्टफोन/लैपटॉप/कंप्यूटर, एक इंटरनेट कनेक्शन और थोड़े से इंवेस्टमेंट की जरूरत है। इतनी चीजों के साथ आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
आज दुनिया भर में करोड़ों लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इस तरह से पैसा कमाने के लिए न तो उन्हें डोर-टू-डोर भटकना पड़ता है और न ही उनका कोई बॉस होता है। ऑनलाइन अर्निंग के क्षेत्र में लोग अपनी कला के अनुसार, अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं।
हालांकि, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको अपनी रूचि और क्षमताओं के बारे में जरूर ज्ञात होना चाहिए। यदि आप अपनी रूचि और क्षमता के खिलाफ जाकर ऑनलाइन पैसा कमाने की दिशा में अग्रसर हैं तो संभवत: आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा। फिलहाल इस लेख में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधी तरीकों से रूबरू कराने जा रहे हैं, इसलिए अंत तक ज़रूर पढ़ें।
कंटेंट राइटिंग Content Writing

अगर आप लिखने के शौकीन हैं और आपको टाइपिंग की भी नॉलेज है तो आप कंटेंट राइटिंग के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रों के लिए उनकी मांग के हिसाब से कंटेंट लिखकर आप अच्छी खासी रकम हासिल कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी ऑफिस में ही काम करें आप फ्रीलांसिंग करके भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग का काम बहुत ही अच्छा है, इसमें आपको न्यूज़पेपर राइटिंग, मैगजीन राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग और बुक राइटिंग जैसे अनेकों विकल्प मिल जाते हैं।आप इन क्षेत्रों में लिखकर पैसे कमा सकते हैं, हालांकि आपकी लेखन कला बेहतर होनी चाहिए। लिखने के साथ-साथ आपको पढ़ने की आदत भी होनी चाहिए।
अगर आप सोच रहे हैं कि कंटेंट राइटिंग का काम कहाँ मिलेगा तो freelance.in, fiverr, Upwork जैसी कई वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
सहबद्ध विपणन Affiliate Marketing

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना के इच्छुक हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बेहतर विकल्प है। एफिलिएट मार्केटिंग को ऐसे समझिए कि कोई कंपनी अपना उत्पाद बनाती है और आप उस कंपनी के उत्पाद को अपने जरिए बेच देते हैं तो वो कंपनी बदले में आपको कमीशन देती है। बहुत से सोशल मीडिया इन्फ्लुशर्स यही काम करके काफी अच्छी मात्रा में पैसा कमा रहे हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, ब्लॉग या ऐसा कोई प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां आप लोगों से जुड़े हों। जब आपके पास काफी फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स होंगे तो आप उनसे किसी कंपनी के उत्पाद के संबंध में बात करके या स्वयं वो व्यक्ति भी उत्पाद की खरीद करके आपको लाभ पहुंचा सकता है।
जैसे ही वो आपके दिए गए लिंक पर जाकर प्रोडक्ट खरीदते हैं वैसे ही कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन आपको मिल जाता है। भिन्न-भिन्न कंपनियां विभिन्न तरीके से कमीशन लाभ देती हैं।एफिलिएट मार्केंटिग में बडा नाम Amazon का है, जिसे एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर आप पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब YouTube se Online Paise Kaise Kamayein

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने आज के दौर में यूटयूब का नाम न सुना हो। यही नहीं संभवत: कोई ही व्यक्ति ऐसा होगा जिसे ये न मालूम हो कि यूट्यूब के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। दरअसल,यूट्यूब एक फ्री प्लेटफार्म है, जहां आप वीडियोज़ अपलोड करके अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं।
यहां आपको केवल वीडियोज़ अपलोड करनी होती हैं, जोकि ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर आधारित होती हैं। इन वीडियोज़ के आधार पर अगर लोग आपको पसंद करते हैं और आपका चैनल ग्रो होता है तो यूट्यूब आपको कमाई का मौका देता है। हालांकि हर काम की तरह यहां भी मेहनत लगती है।
आप यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन भी डाल सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको यूट्यूब के कुछ रूल्स जरूर आपको मानने पड़ेंगे, जोकि इस प्रकार हैं- यूट्यूब से कमाई के लिए आपको एक साल में चारहजारघंटे का वॉच-टाइम और कम से कम एक हजार सब्सक्राइबर्स भी जुटाने होंगे। उसके बाद यूट्यूब चैनल मोनिटाइज होने पर आपको पैसे मिलने लगते हैं।
ऑनलाइन फोटो बेचना Online Photo Selling
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की कड़ी में ऑनलाइन फोटो सेल करना एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभरकर सामने आता है। दरअसल, कुछ वेबसाइट पर आप खुद के द्वारा क्लिक किए गए फोटोज़ अपलोड करके कमाई कर सकते हैं। हां ये जरूर है कि इसके लिए आपको बेहतर कैमरा स्किल्स और एक कैमरे की आवश्यकता पड़ेगी। आपको एक अच्छी फोटो क्लिक करके उससे कमा सकते हैं।
इस माध्यम से पैसा कमाने का तरीका ये है कि जब आपके द्वारा पोस्ट की गई फोटो बिकती है तो उस फोटो का कमीशन फोटो बेचने वाली वेबसाइट काटकर बाकी पैसा आपको दे देती है। इस तरह से आप फोटो सेल करके घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर अनेक ऐसी फोटो सेल करने वाली वेबसाइट हैं जिनमें से Adobe Stock, Shutterstock, Alamy, iStockphoto, Images Bazar प्रमुख वेबसाइट्स हैं।
उत्तर सर्वेक्षण जो भुगतान करते हैं SB Answer – Surveys that Pay
सर्वे वेबसाइट्स और ऐप्लीकेशन आज कई कंपनियों के लिए सर्वे कराती हैं। इन सर्वे को आमतौर पर ग्राउंड लेवल पर करा लिया जाता है। लेकिन डिजिटली भी सर्वे होते हैं। जो कि कई कंपनियां अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए कराती हैं। इनमें से ही एक है SB Answer – Surveys that Pay…यह एक सर्वे ऐप्लिकेशन है जहां आपको कई प्रकार के सर्वे टास्क पूरे करने पड़ते हैं।
यह आपको बहुत सारी एक्टिविटीज़ का मौका देता है। जिससे कि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। इसमें आपको कुछ सर्वे दिए जाते हैं जो आपको पूरे करने होते हैं। साथ ही वीडियो भी देख कर आप पैसे कमा सकते हैं और यहां गेम भी खेलने का ऑप्शन मिलता है।
ऑनलाइन ट्यूशन Online Tuition

ऑफलाइन ट्यूशन तो आम बात है लेकिन आजकल ऑनलाइन ट्यूशन्स भी दिए जाते हैं। इंटरनेट पर Unacademy, Khan Academy, Coursera, Vedantu जैसे कई ऐप्लीकेशन्स उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। इसके लिए केवल आपको स्मार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर के जरिए खुद को उस ऐप पर रजिस्टर करने की जरूरत है।
Paytm se Online Paise Kaise Kamayein

Paytm का नाम तो आपने सुना ही होगा। इसकी मदद से भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Refer & Earn ऑप्शनके जरिए आप अपने दोस्तों के साथ अगर इस ऐप्लीकेशन को शेयर करते हैं और आपके दोस्त अगर इस ऐप्लीकेशन पर रजिस्टर करते हैं तो आपको बतौर कमीशन कुछ पैसा मिलता है।
Fiverr

Fiverr एक फ्रीलांस वेबसाइट है,जो घर बैठ कर online पैसे कमाने में आपकी काफी मदद करेगी। हालांकि आपको इस वेबसाइट पर उपलब्ध जॉब ऑप्शन्स में से कोई हुनर आना अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको ऐसे कुछ लोग मिलेंगे जो आपको उनके प्रोजेक्ट्स के लिए हायर करेंगे। बदले में वो आपको अच्छी-खासी रकम भी देंगे।
इस प्लेटफार्म पर आप $5 प्रति काम के लिए चार्ज कर सकते हैं।
Etsy

अगर आप एक आर्टिस्ट हैं और आप प्रोफेशनल्स की तरह कस्टम गहने या रेफ्रिजरेटर मैग्नेट या कुछ और भी बना सकते हैं,तो etsy आपके उत्पादों को बेचने में आपकी मदद करेगा। esty के जरिए आप अपने उत्पादों को अच्छी कीमत पर उद्यमियों तक पहुंचा सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Swap
Swap एक ऑनलाइन कंसाइनमेंट स्टोर है। जब आप इस्तेमाल किए गए कपड़े और खिलौने गेम्स शॉप में भेजते हैं, तो Swap बतौर थर्ड पार्टी उन सभी वस्तुओं को आपके लिए एक उचित दाम में बेचता है। किसी वस्तु को उचित दाम में बेचने के लिए यहां पर भेजें तो सुनिश्चित करें लें कि वस्तु की योग्यता भी उचित होनी चाहिए।
Task Rabbit
इस वेबसाइट पर लोग अपने लिए विभिन्न कार्य करने के इच्छुक लोगों को खोजते हैं जैसे कि किताबों को अलमारी में रखना या बगीचे की निराई करना या गैरेज की सफाई करना आदि। ऐसे छोटे-छोटे काम वो खुद करना पसंद नहीं करते।
यहां आकर वो इन कामों को करने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को तलाशते हैं और बदले में उन्हें पैसे देते हैं। ये भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। छोटे या बड़े काम ऐसे कितने ही काम करके आप Task Rabbit के जरिए जितना चाहे कमा सकते हैं।
Cardpool

यह वेबसाइट उपहार कार्ड बेचने के लिए बहुत पॉपुलर है। हो सकता है कि आपके पास पिछले साल क्रिसमस पर मिले कार्ड में से कुछ बिना इस्तेमाल किए गए कार्ड्स मौजूद हों और आपको नहीं लगता कि इन कार्ड्स का इस्तेमाल दोबारा कभी होगा, तो आप Cardpool को बताएं कि आपके पास क्या है। वह आपको एक प्रस्ताव देंगे, अगर आप उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव से सहमत हैं, तो आप इसे नगद या दूसरे उपहार के साथ बदल भी सकते हैं।
Wonder
लोग इस साइट पर केवल शोध की आवश्यकता होने पर विजिट करते हैं। Wonder ऑनलाइन काम देने से पहले ये सुनिश्चित करता है कि आपको शोध करना आता है या नहीं भी। अगर आपको आता भी है तो आप किस स्तर का शोध करते हैं।
हां, यहां आप आवेदन जरूर कर सकते और अगर उन्हें लगता है, कि आपके पास अनुसंधान करने का हुनर है। तभी आप उनके डैशबोर्ड तक पहुंच पाएंगे।
Gazelle
यदि आपके पास कोई पुराना इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे कि पुराने स्मार्टफोन या हेडफोन या लेपटॉप है, तो आप इस प्लेटफॉर्म पर अपना इलेक्ट्रॉनिक सामान बेच सकते हैं। यह वेबसाइट आपको आपकी डिवाइस के लिए एक बेहतर ऑफर देगी। शिपिंग चार्जेस का भुगतान Gazelle द्वारा ही किया जाता है।
तो ये कुछ आसान तरीके हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे काम सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो कंमेंट करके हमें जरूर बतायें।
If you like Travelling, please visit our Travel Blog
For more Tech Tips In Hindi visit Hindi Tech Tricks
[…] घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए Online Pa… […]
[…] घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए Online Pa… […]
[…] घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए Online Pa… […]
[…] घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए Online Pa… […]