बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App तो आप सभी सर्च करते ही होंगे। बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की जरूरत हमें किसी फोटो को बेहतर बनाने के लिए होती है। मोबाइल से अगर आप फोटोज़ ले रहे हैं तो ऐसे कई बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, जो एडिटिंग के जरिए आपके फोटो को देखने लायक बना सकते हैं। आज हम 7 ऐसी ही बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की बात करने वाले हैं जो आपके फोटो को बेहतर लुक देंगी और जो एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर भी आसानी से उपलब्ध हैं।
Snapseed

Google का Snapseed प्ले स्टोर पर उपलब्ध बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की लिस्ट में शुमार है और हमारी लिस्ट में ये नंबर 1 पर आता है। ये मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप सबसे अधिक सुविधा संपन्न फोटो एडिटर ऐप तो नहीं है, लेकिन इस्तेमाल करने में इस ऐप का कोई जवाब नहीं है।
इसका यूजर इंटरफेस इतना दमदार है कि कोई भी नया यूजर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। आपको बस एक फोटो चुननी है बाकी ये ऐप आपको आसान फीचर्स के साथ आपकी मनचाही एडिटिंग में मदद करेगा। इस मोबाईल एडिटिंग ऐप में काफी कमाल के फ़िल्टर्स दिए गए हैं।
PicsArt

बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की लिस्ट में नबंर दो पर जो ऐप आती है वो है PicsArt; ये ऐप एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। PicsArt बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स के मामले में आपको निराश नहीं करेगा। इस ऐप में लगभग हर वो फीचर उपलब्ध है जो एक एडिटर की मांग को पूरा करता है। आप इस पर तस्वीरों का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। टेक्स्ट और कई अन्य फोटोज़ को एक ही तस्वीर के साथ जोड़ सकते हैं।
इस मोबाईल एडिटिंग ऐप के जरिए आप सोशल मीडिया के लिए कोलाज और बैनर भी बना सकते हैं। ये फ्री में उपलब्ध बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App में से एक है लेकिन इस मोबाईल एडिटिंग ऐप की मेंबरशिप के साथ आप प्रो फीचर्स का मजा भी ले सकते हैं।
Adobe Lightroom

बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की हमारी लिस्ट में तीसरे पर नंबर पर जो बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप आती है वो है- Adobe Lightroom, जोकि Adobe का प्रोडक्ट है। ये मोबाईल एडिटिंग ऐप आपको एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।
Adobe हालांकि Windows और Mac के लिए फोटो, ऑडियो और वीडियो एडिटिंग ऐप्स बनाने के लिए मशहूर है लेकिन Adobe का प्रोडक्ट Lightroom उन बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App में शामिल है जो आपके फोटो को एकदम नया जैसा बना सकता है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद अगर आप थोड़ा-बहुत एडिटिंग के विषय में जानते हैं तो ये ऐप आपकी मदद करेगा। Lightroom आपको फोटो में रोशनी और रंगों के साथ बदलाव करने का ऑप्शन देता है। आप एक फोटो में इस ऐप के माध्यम से एक्सपोजर लेवल, हाइलाइट, शैडो और मुख्य रूप से कलर टोन एडजेस्ट कर सकते हैं।
कलर ग्रेडिंग भी इस मोबाईल एडिटिंग ऐप का बेस्ट पार्ट है। सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इंटरनेट के जरिए लाइटरूम के प्रीसेट भी आसानी से हासिल कर सकते हैं जो मैन्युअली आपकी तस्वीरों को एडिट करने में सक्षम हैं। फ्री वर्जन काफी बेहतर है लेकिन आप अगर प्रो फीचर्स चाहते हैं, तो आपको Adobe के क्रिएटिव क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म की सदस्यता लेनी होगी।
Adobe Photoshop Express

बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की लिस्ट में Adobe Lightroom के बाद Adobe Photoshop Express का नंबर है। बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की लिस्ट में नंबर चार पर काबिज ये मोबाईल एडिटिंग ऐप Windows और Mac के लिए तो उपलब्ध है ही। साथ में इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवाइस पर भी किया जा सकता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि Lightroom और Photoshop Express में आखिर अंतर क्या है, तो जैसा कि पहले बताया गया है कि, Lightroom कलर ग्रेडिंग और फोटो में एलिमेंट्स (जैसे कंट्रास्ट और सेचुरेशन) को ठीक करता है। जबकि Photoshop Express फोटो में एक्स्ट्रा एलिमेंट्स को जोड़ने और हटाने से सक्षम है। इस मोबाईल एडिटिंग ऐप के जरिए आप एकस्ट्रा फोटो लेयर एड कर सकते हैं, स्टिकर ऐड कर सकते हैं। टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। आप पहले Lightroom का इस्तेमाल करके किसी फोटो में रंगों को ठीक कर सकते हैं और फिर अगर चाहें तो इसे Photoshop Express में इंपोर्ट कर सकते हैं।
Lightroom की ही तरह फ्री में उपलब्ध बेस्ट मोबाईल फ़ोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की लिस्ट में Photoshop Express मोबाईल एडिटिंग ऐप आपको कमाल का अनुभव प्रदान करेगी लेकिन अगर आप प्रो फीचर्स का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको Adobe क्रिएटिव क्लाउड की सदस्यता लेनी होगी।
Photo Editor Pro

बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की लिस्ट में नबंर पांच पर Inshot Inc. का Photo Editor Pro मोबाईल एडिटिंग ऐप आती है। Inshot Inc. का वीडियो एडिटिंग ऐप जितना पॉपुलर है, उतना ये मोबाईल एडिटिंग ऐप भले ही पॉपुलर न हो लेकिन जब बात बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की होती है तो इस मोबाईल एडिटिंग ऐप को नजरअंदाज़ नही किया जा सकता है।
इस मोबाईल एडिटिंग ऐप में आपको लगभग हर ऑप्शन मिलेगा जो आपकी तस्वीर को बेहतर बना सकता है। फ़िल्टर और क्रोप जैसी बेसिक एडिटिंग से लेकर नियोन इफेक्ट और कई ओवरले जोड़ने तक, ये ऐप ये सब कर सकता है। इतना ही नहीं इस मोबाईल एडिटिंग ऐप में आपको ब्यूटीफिकेशन फीचर मिलेगा जो फोटो से blemishes (दोषों) को दूर करने में सक्षम है। इस मोबाईल एडिटिंग ऐप के जरिए आप चुटकियों में आकर्षक कोलाज बना सकते हैं जिन्हें बाद में आपको सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा करके लाईक्स बटोर सकते हैं।
वैसे तो ये मोबाईल एडिटिंग ऐप फ्री है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के दौरान मोबाईल स्क्रीन पर आने वाले विज्ञापनों से अगर आप बचना चाहते हैं तो आप इस मोबाईल एडिटिंग ऐप का प्रो वर्चन भी खरीद सकते हैं। जो आपको कई नए फीचर्स भी उपलब्ध कराएगा।
Canva

बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App में नंबर 6 पर Canva का नाम आता है। अगर आप एक ग्राफिक डिज़ाइनर हैं या आप सोशल मीडिया या किसी अन्य वजहों के लिए कवर फ़ोटो बनाने के लिए टेम्प्लेट का उपयोग करते हैं, तो आपने Canva के बारे में तो सुना ही होगा। ये एक पॉपुलर वेबसाइट है। हालांकि Android पर Canva के नाम से एक मोबाईल एडिटिंग ऐप भी उपलब्ध है।
जो बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App के मामले में लाखों लोगों की पसंद है। एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर इस मोबाईल एडिटिंग ऐप को अब तक 55 लाख के आसपास डाउनलोड्स मिल चुके हैं। ज्यादातर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर्स Canva का इस्तेमाल सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए करते हैं। इस मोबाईल एडिटिंग ऐप पर आपको अनेकों ऑप्शन्स मिलते हैं आप लोगो डिजाइन कर सकते हैं।
आप चाहें तो यूट्यूब थंबनैल, इंस्टाग्राम पोस्ट, कस्टमाइज्ड साइज के फोटोज़ और भी बहुत कुछ बना सकते हैं। Canva मल्टीपल यूज-केस जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज, पोस्टर, फ्लायर्स, इनविटेशन कार्ड आदि के लिए बहुत सारे टेम्प्लेट प्रदान करता है।
Pixlr

बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App की लिस्ट में नंबर सात पर Pixlr मोबाईल एडिटिंग ऐप आती है। इसे Inmagine Lab ने डिजाइन किया है। ये मोबाईल एडिटिंग ऐप एंड्रॉयड पर उपलब्ध कुछ बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App में से एक है। फोटो लोगों के साथ साझा करने या उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले आप इस मोबाईल एडिटिंग ऐप की मदद ले सकते हैं।
आप इस मोबाईल एडिटिंग ऐप का उपयोग युट्यूब थंबनैल बनाने या अपनी परियोजनाओं या प्रदर्शनियों के लिए पोस्टर बनाने के लिए भी कर सकते हैं। Pixlr (पूर्व में Pixlr Express) के साथ आप अपनी क्रिएटिविटी लोगों को दिखा सकते हैं। ये एक फ्री और इजी-टू-यूज ऐप है। इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी अकाउंट की भी आवश्यकता नहीं है। बस डाउनलोड करें और एडिटिंग शुरू करें।
बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile Photo Editing App के मामले में आपके पास और भी कई विकल्प हो सकते हैं जिनमें Photo Lab Picture Editor, PicsApp Photo Editor, Picmaker, PickU, VSCO आदि शामिल हैं। इन मोबाईल एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करके भी आप अपने फोटोज़ को बेहतर बना सकते हैं और सोशल मीडिया, ब्लॉग या वेबसाइट आदि पर साझा करके लाईक्स बटोर सकते हैं।
If you like Travelling, please visit our Travel Blog
For more Tech Tips In Hindi visit Hindi Tech Tricks
[…] बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile P… […]
[…] बेस्ट मोबाईल फोटो एडिटिंग ऐप्स The Best Mobile P… […]